बुढनपुर :आजमगढ़ : गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा के चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बैठक का आयोजन कर बताया कि छात्रसंघ चुनाव में नामांकन के सारे पर्चे वैध पाये गये हैं। साथ ही किसी भी पद की पर्चा वापसी नहीं हुई है। जिसमें अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवार चन्द्रकला यादव, प्रेमलता यादव व रविकान्त तिवारी चुनावी मैदान में हिस्सा लेंगे। वहीं उपाध्यक्ष पद के 2 उम्मीदवार जमुना प्रसाद व तन्मयम त्रिवाणी चुनाव में हिस्सा लेंगे। महामंत्री पद के लिए अवनीष सिंह का निर्विरोध चुना जाना तय है। कला संकाय का पद रिक्त रखा जायेगा। जिसके लिए नामांकन व चुनाव नहीं कराया जायेगा। उन्होने कहा कि 22 दिसंबर को होने वाले चुनाव की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी। पुनः 2 बजे से मतगणना व शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न कराया जायेगा। बैठक में उपचुनाव अधिकारी अषोक कुमार सिंह, जय प्रकाष मिश्र, चुनाव पर्यवेक्षक डा0 नरेन्द्र नाथ यादव व समस्त कर्मचारीगण सहित समस्त प्रत्याषी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment