मार्टीनगंज/ आजमगढ : स्थानीय तहसील मुख्यालय के बाजार में शनिवार को भी शुक्रवार की भांति अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा, पुलिस के देरी से आने के चलते कुछ देर तक अभियान रुका रहा लेकिन पुलिस बल आने पर चालू हुआ। अतिक्रमण हटाने और चिन्हित करने के दौरान प्रशासन दल और बाजार वासियों में नोक-झोंक चलती रही लेकिन नायब तहसीलदार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। तहसील मुख्यालय के बाजार में शनिवार को भी नायबतहसीलदार अरुण यादव के नेतृत्व में दो दर्जन लेखपालों की उपस्थिति में सुबह से ही सड़क की मानक के अनुसार जमीन को मापी कर कर चिन्हित करना शुरू कर दिए और जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया था उसको चेतावनी देते हुए आगे बढ़ गए कि दोपहर तक जिसके भी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है वह अतिक्रमण हटा ले अन्यथा जेसीबी से हटवा दिया जाएगा। दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे पुलिस बल आने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान जे सी बी द्वारा प्रारंभ हुआ और रोड की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा जाता रहा । तहसीलदार शिवसागर दुबे भी मौके पर चक्रमण करते रहे इस अवसर पर नायब दरोगा हरेंद्र सिंह सहित दर्जनों लेखपाल उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment