आजमगढ़ : शनिवार को शहर के पठखौली स्थित श्री नारायण गुरु स्वामी ट्रस्ट द्वारा संचालित नायर किड्स स्कूल में हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी विज्ञान एवं कला की ओर बच्चों के रूझान को बढ़ाने के लिए कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के ट्रस्टी एवं नारायणीयम पंचकरमा चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ• मधुसूदन ने किया । इस अवसर पर अपने संबोधन में बोलते हुए डाॅ• मधुसूदन ने बच्चों को उनके द्वारा बनाए गए माॅडल एवं विज्ञान के प्रोजेक्ट हेतु बच्चें साथ ही उनके अभिभावक को भी धन्यवाद दिया । उक्त प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा अपने हाथ से बनायीं गयी कलाकृतियां और ज्ञान विज्ञान मॉडल्स का प्रदर्शन शानदार रहा । श्रेया सिंह द्वारा बनाया गया Save electricity जिसके अंतर्गत सड़क पर जल रही स्ट्रीट लाइट को सेंसर द्वारा जलते बुझते हुए दिखाया गया । वहीं अंजलि द्वारा लाल किले का मॉडल की जमकर सराहना हुई । छात्रा प्रियंका द्वारा बनाया गया घर का माॅडल भी मनमोहक रहा । इस अवसर पर अभिभावकों द्वारा वोटिंग में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया । संस्था द्वारा चयनित माॅडल के राष्ट्रीय विज्ञान भवन दिल्ली में प्रदर्शित किया जाएगा । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अनिता नायर व आयोजन सचिव दिव्या श्रीवास्तव तथा सभी टीम लीडर नेहा गुप्ता, सरिता, अंजलि, अंजलि श्रीवास्तव, रूपाली गुप्ता ,रिंकी , अमृता, माया सभी अध्यापिकाओ द्वारा व अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Blogger Comment
Facebook Comment