.

"जिज्ञासा" थीम पर आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मना वार्षिकोत्सव


आजमगढ़ : शनिवार को रानी की सराय बाज़ार के निकट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल, कोटिला चेक पोस्ट के प्रांगण में स्कूल के वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया | भारतीय परम्परानुसार विद्यालय के संस्थापक/ प्रबंधक शाह आलम गुड्डू जमाली, सह प्रबंधक मो० नोमन, प्रधानाचार्या हुमा वसीम, मुख्य अतिथि न्यायाधीश राघवेन्द्र सिंह तथा सम्मानित अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी, उपप्रधानाचार्य संदीप राय, एवं संयोजिका ऋचा मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारम्भ किया | वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए कुरान मजीद की आयात की तिलावत की गई | विद्यालय के सह प्रबंधक मो० नोमन ने वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी लोगों को अवगत करते हुए, वार्षिकोत्सव के मुख्य विषय ‘जिज्ञासा’ पर संक्षिप्त रूप से चर्चा भी की। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि ‘ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राघवेन्द्र सिंह तथा अतिथि आजमगढ़ जनपद के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी के आगमन पर स्वागत गीत एवं नृत्य के माध्यम से उनका अभिवादन किया गया। इसके उपरांत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यालय के नन्हें -मुन्हें बच्चों द्वारा बार्बी नृत्य की प्रस्तुति काफी आकर्षक एवं मनोहारी थी। छात्र - छात्राओं द्वारा अंग्रेज़ी भाषा एवं हिंदी में समूह गीत तथा मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही। | इन गीतों ने अपनी सरगम से सभी श्रोताओं को आह्लादित एवं आनंद के भाव से विभोर कर दिया | विद्यालय के श्रेष्ठ छात्र- छात्राओं द्वारा आत्मा परमात्मा के परस्पर मिलन से युक्त कौवाली गीत की प्रस्तुति काफी मनभावनी थी |
आज कल सामाजिक विषय पर कुछ विचारणीय बिंदु बाल मज़दूरी, नारी सुरक्षा , जयजगत, तथा साइबर लत से समाज को अवगत कराने के लिए लघु नाटिका विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई, वह अत्यंत ही प्रेरणाप्रद तथा सामाजिकता की वास्तविकता का बोध करने वाली थी |
मुख्य अतिथि माननीय न्यायधीश राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं संगीतात्मक कार्यक्रमों की भूरि –भूरि प्रशंसा की| अपने वक्तव्य में समस्त लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि, बच्चे देश के भविष्य हैं, इनकी जिज्ञासाओं का समाधान करना हम सभी लोगों का परम कर्तव्य है। जिज्ञासाएं ही व्यक्ति को नैतिक, चारित्रिक एवं सामाजिकता के प्रति क्रियाशील बनाती हैं |
विद्यालय के संस्थापक/ प्रबंधक शाह आलम गुड्डू जमाली ने वार्षिकोत्सव में आए मुख्य अतिथियों को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार प्रकट किया | उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि इस विद्यालय की आधारशिला का उद्देश्य बच्चों को एक अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। जिससे शिक्षा प्राप्त कर वे एक ईमानदार, वफादार, चरित्रवान, सामाजिक एवं सहिष्णु नागरिक बनकर देश तथा राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें | उन्होंने विद्यालय के सत्र 2016 -17 में दसवीं कक्षा में टेन सी० जी० पी० ए ० प्राप्त करने वाले अट्ठारह मेधावी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कार भी प्रदान किए |
विद्यालय के सह प्रबंधक मो० नोमन ने अपने वक्तव्य में जिज्ञासा के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा, कि जिज्ञासा व्यक्ति के अन्दर कौन , क्या तथा कैसे के प्रश्नों का निर्माण कर उसमें कौतूहल उत्पन्न करती है ? जिसके लिए व्यक्ति क्रियाशील होकर निरंतर आत्मज्ञान एवं ज्ञान की अभिवृद्धि करता है | विद्यालय की प्रधानाचार्या हुमा वसीम ने वार्षिकोत्सव में आये हुए मुख्य अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा जिज्ञासा मनुष्य की जन्मजात अभिप्रेरणा है। हमारे देश में जितनी वैज्ञानिक खोज एवं अनुसंधान कार्य हुए, उसके पीछे उत्सुकता की अहम् भूमिका रही है। जिज्ञासा ही वातावरण के समस्त तत्वों से संपर्क स्थापित कर व्यक्ति के ज्ञान में अभिवृद्धि करती है। एक जिज्ञासु व्यक्ति ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति जिज्ञासा के माध्यम से ही प्राप्त करता है। इसके साथ ही छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य संदीप राय ने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों की चर्चा करते हुए, वार्षिकोत्सव में छात्र – छात्राओं एवं शिक्षिका एवं शिक्षकगण की काफी सराहना की। विद्यालय की संयोजिका ऋचा मिश्रा ने कार्यक्रम में आये समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का हार्दिक रूप से अभिवादन करते हुए, छात्र – छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया। इस विद्यालय की वाणिज्य विभाग की बारहवीं की छात्रा फारेहा महमूद ने वार्षिकोत्सव में सभी लोगों के योगदान तथा शांतिपूर्ण कार्य संपन्न कराने वालों के प्रति अपनी कृतज्ञता एवं हार्दिक आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर विद्यालय के भारी संख्या में अभिभावक , समस्त छात्र – छात्राएं, शिक्षका एवं शिक्षिकागण तथा समस्त कर्मचारी भी उपस्थित थे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment