.

जागरूक युवाओं,महिलाओं को मिली कामयाबी,समझाने के बाद माँ को घर ले गया बेटा

आजमगढ़: जागो युवा सेवा संस्थान के विनीत सिह रीशू और पवन सिह के अथक प्रयास के बाद एक लाचार और बेबस मां पर आखिर उसके बेटे को तरस आ ही गया और काफी मान-मनौव्वल के बाद वह जन्म देने वाली मां को अपने छत में आश्रय देने के लिए राजी हुआ।
बताते चले कि शुक्रवार को जागो युवा सेवा संस्थान ने मानवीयता को तार-तार होने से बचा लिया था। तीन माह पहले इलाज के लिए पवन मद्धेशिया पुत्र छेदी मद्धेशिया निवासी महाराजगंज, आजमगढ़ ने अपने विधवा मां सुमन मद्धेशिया पत्नी छेदी मद्धेशिया के पैरों का उपचार कराने के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। मां से अभी आता हूं कहकर लापता हो गया। जिला चिकित्सालय की व्यवस्था को देखने के लिए युवा सेवा संस्थान संयोजक विनीत सिंह रीशू व पवन सिंह शुक्रवार को मरीजों से मिल रहे थे कि उनकी मुलाकात रैन बसेरे में दुखारी सुमन से हो गयी। वृद्धा के कलेजे का दर्द सुनकर जेवाईएसएस की पूरी टीम ने तत्काल महिला संगठन महिला मंडल जनसेवा समिति को सूचित किया। इस बीच महिला के पैरों में तीन माह से लगे प्लास्टर को जेवाईएसएस की टीम ने अपने सामने कटवाया । जानकारी मिलने पर तत्काल महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम सिंह भी मौके पर पहुंची और उन्हें शाल व स्वेटर प्रदान कर मानवीयता को संजोने का काम किया। इसके बाद महिला से पूरी समस्या का पता किया गया। इसके बाद जेवाईएसएस के विनीत सिंह रीशू व पवन सिंह के साथ महिला मंडल ने समय की मारी बेबस महिला को वृद्धा  आश्रम में जगह उपलब्ध कराया । पूरे प्रकरण में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। इस महिला के पैरों में महीनों से प्लास्टर लगा कर छोड़ दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग की अमानवीयता के कारण यह महिला जमीन पर रेंगती हुई अपने कार्यो का किसी तरह कर रही थी। वृद्धा आश्रम में आश्रय दिलाने के बाद जेवाईएसएस ने पूरे कृत्य को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया जिसको संज्ञान में लेते हुए मीडिया भी सक्रिय हो गया । जेवाईएसएस के रिशू ने कहा कि बेबस मां का आंसू पांछने के लिए समाज के तमाम के लोगों ने इनके पुत्र को कई बार फोन किया लेकिन वह नहीं माना। इसीलिए जागो युवा व महिला मंडल की टीम सुबह ही ठंड में उसके महाराजगंज स्थित घर पंहुच गयी और रिश्तों का वास्ता देकर काफी जद्दोजहद के बाद उसके पुत्र को मनाया गया। इस दौरान भारी भीड़ जुट गयी। जेवाईएसएस पवन सिंह ने कहा कि हमारे समझाने के बाद शनिवार को उनका पुत्र पवन मद्धेशिया वृद्धा आश्रम पर पहुंचा और सभी की  मौजूदगी में वृद्धा मां को उनके पुत्र को सौंपा गया । जेवाईएसएस और महिला मंडल के इस नेक कार्य के लिए उनकी टीम को बधाईयां देने का सिलसिला जारी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment