आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी 25 दिसम्बर को अटल बिहारी वाजेपयी के जन्मदिन अवसर पर पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस मनाने जा रही है जिसको लेकर पार्टी द्वारा 17 मण्डलों में बैठक का आयोजन किया गया। हरैया मण्डल में एक बैठक को सम्बोधित करते भाजपा गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल ने कहाकि आजमगढ़ के सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सुशासन दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर पार्टी श्री वाजपेयी के कार्यों, विचारों व केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किये जनकल्याणकारी कार्यों भी जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगी। इस सम्बन्ध में आज जनपद में मण्डल स्तर पर तैयारी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष रवि राय, विशिष्ठ अतिथि के रूप में देवेन्द्र सिंह व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। तरवां मण्डल व पल्हना मण्डल की दो अलग अलग बैठकों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने कहाकि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के विकास का जो सपना देखा था उसे मोदी सरकारी और योगी सरकार बखूबी पूरा कर रही और इन कार्यों को जनता के बीच ले जाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से बेहतर दिन नहीं हो सकता है। उनके जन्मदिन के दिन हम उनके कार्यों से प्रेरणा लेते हुए देश को और समृद्ध व सशक्त बनाने का संकल्प लेंगे। उन्होने बूथ अध्यक्षों से आह्वाहन किया कि अटल जी के जन्मदिन को पूरे उत्साह के साथ सुशासन दिवस को मनायें। वहीं हाफिजपुर और मुबारकपुर मण्डल में प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह ने सुशासन दिवस की तैयारियों को जायजा लिया। उन्होने पार्टीजन से अनुरोध किया कि 25 दिसम्बर को प्रत्येक बूथ पर रोली तिलक लगाकर पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाये और केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यों को जनता के बीच बताकर उन्हे अवगत करायें। इस अवसर पर रामनयन सिंह, धु्रव सिंह, कमलेन्द्र मिश्र, जयप्रकाश सिंह, रामा साव, विनोद उपाध्याय, प्रमोद पाठक, धु्रव चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment