आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के आहोपट्टी गांव के पास शनिवार की सुबह साइकिल से स्कूल पढ़ने जा रही छात्रा को गन्ना लदी ट्रेक्टर-ट्राली ने रौंद दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। बतादे कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मनचोभा गांव में आरती यादव 15 वर्ष ननिहाल में रहकर हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही थी। रोज की तरह आज भी वह साइकिल से स्कूल के लिए निकली की रास्ते में आहोपट्टी के पास उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा आरती यादव का घर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनपट्टी गांव में है।
Blogger Comment
Facebook Comment