.

03 थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बरामद किये 03 दर्जन मवेशी, 02 तस्कर गिरफ्त में

आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति की सूचना पर मंगलवार को दिन में कंटेनर में लाद कर वध के लिए ले जाए जा रहे 02 दर्जन से ज्यादा मवेशियों को बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने एक पशु तस्कर को भी धर दबोचने में सफलता पाई तो वहीं तीन अन्य मौके से भाग निकलने में सफल रहे। बरामद मवेशी व पकड़े गए पशु तस्कर को पुलिस जीयनपुर कोतवाली ले आई है। आजमगढ़ की तरफ से एक कंटेनर मंगलवार को दिन में गोरखपुर की तरफ जा रही थी। कंटेनर उपर से खुली हुई थी। जीयनपुर चौक निवासी एक व्यक्ति अपने मकान के छत पर खड़ा था। उसने कंटेनर में मवेशी लदा देखा तो सूचना जीयनपुर कोतवाली पुलिस को दिया। इस सूचना पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने लाटघाट चौकी को सूचना देने के साथ ही पीछा शुरू कर दिया। जीयनपुर कोतवाली के नरईपुर गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी कर कंटेनर ट्रक को रोक लिया। इस दौरान गाड़ी पर सवार तीन पशु तस्कर मौके से भाग निकलने में सफल रहे तो वहीं एक पशु तस्कर रिजवान पुत्र मासूख निवासी ग्रामह हाथ गांव थाना देऊ फतेहपुर जिला फतेहपुर को को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कंटेनर में 27 मवेशी बरामद हुए। बरामद मवेशी हरियाणवी नस्ल के है। जिन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा था। बरामद मवेशी, कंटेनर ट्रक व एक पशु तस्कर को पुलिस जीयनपुर कोतवाली ले आई। जहां मवेशियों को कंटेनर से उतर कर चारा आदि दिया गया है। पकड़े गए पशु तस्कर से पूछताछ की जा रही है। इस बरामदगी में कोतवाल मुनीष चौहान, चौकी प्रभारी लाटघाट राजेंद्र मिश्रा व एसआई कमलनयन दूबे हमराहियों के साथ शामिल रहे। वहीँ गंभीरपुर एवं बिलरियागंज थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा दो वाहनों पर लदे आठ मवेशी बरामद किए गए। गम्भीरपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम रानीपुर रजमो गांव के पास पिकअप वाहन पर लदे चार मवेशी बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए स्थानीय मगरावां ग्राम निवासी अब्दुल रहमान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इसी क्रम में बिलरियागंज थाने की पुलिस ने सोमवार की भोर में फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर पशु तस्करी में लिप्त स्कार्पियो को कब्जे में लिया है। पुलिस की घेरेबंदी देख स्कार्पियो सवार पशु तस्कर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के पास वाहन को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बरामद किए गए वाहन से चार गोवंश बरामद किए हैं। वाहन की जांच पड़ताल के दौरान उस पर लगी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ गोवध एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment