आजमगढ़: मंगलवार को लखनऊ में पूर्व विधान परिषद सदस्य कमला प्रसाद यादव ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टीअखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके प्रार्टी में शामिल होने पर स0पा0 जिलाध्यक्ष श्री हवलदार यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।कहा की कमला प्रसाद यादव जी पहले भी समाजवादी रहे हैं। उनके शामिल होने पर समाजवादी पार्टी आजमगढ़ स्वागत करती है। पार्टीजनों ने भी उनके शामिल होने पर बधाई दिया। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से अखिलेश यादव, डा0हरिराम सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव, हंसराज यादव, शोभनाथ यादव, रामदरश यादव, अशोक यादव, राजनरायन यादव, रामआसरे चौहान, एस0के0सत्येन, वर्मन यादव, विरेन्द्र यादव, ओमप्रकाश राय, लालमनि राजभर, जोरार खान, बलवन्त यादव, राशिद खान, इसरार अहमद, लईक अहमद, शिवसागर यादव, रामप्रवेश यादव, राजाराम सोनकर, महेन्द्र ,बालेदिन यादव, हनुमान प्रधान ,पप्पू यादव ,हरिकेश यादव,सुनीता सिंह, प्रेमा यादव, गुड्डी देवी, द्रौपदी पाण्डेय, आशा यादव, भानुमति सरोज, सुनीता उपाध्याय आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment