.

सौ फीसदी खरा निकला पुलिस अधीक्षक का दावा, अभूतपूर्व शांति में हुए छात्रसंघ चुनाव

आजमगढ़ : छात्रसंघ चुनावों के पूर्व प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने दावा किया था की नगर निकाय चुनाव की ही तरह महाविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव भी सकुशल सम्पन्न कराये जायेंगे। उनका यह दवा सौ फीसदी सही साबित हुआ, रविवार को जनपद के पांच बड़े महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव जिस तरह से सम्पन्न हुए उससे यह दवा किया जा सकता है की जनपद के रिकॉर्ड में अभी तक का सबसे शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुए हैं। रविवार को विभिन्न महाविद्यालय प्रबंधन और पुलिस की जुगलबंदी काम आयी। पुलिस प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किये की परिंदा भी पर नहीं मार सका । मतगणना के दौरान होने वाला शोर शराबा और नारेबाजी इस बार कहीं नजर नहीं आया, विजय जुलूस तो इस बार स्वप्न ही रह गया । पूर्व के वर्षों की घटनाओ से सबक लेते हुए पूरे होमवर्क के साथ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित महाविद्यालयों में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी थी। एसपी नगर, ग्रामीण व यातायात के अलावा संबंधित सर्किल के उप जिलाधिकारी व सीओ मतदान से लेकर मतगणना तक डटे रहे। सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए एक-एक कंपनी पीएसी व संबंधित सर्किल के थानों की पुलिस डटी रही। कुल मिला कर अब तक का सबसे शांतिपूर्ण छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न कराया गया।

  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment