.

पी.जी.कॉलेज मालटारी:आशीष यादव अध्यक्ष,सुजीत उपाध्यक्ष, रामनयन महामंत्री हुए निर्वाचित

आजमगढ़: श्री गांधी पी.जी. कॉलेज मालटारी में रविवार को छात्र संघ चुनाव संपन्न हुआ । यहां पर कुल 2426 मत थे, जिसमें 1545 मत पड़े और 1532 वैध पाए गए । मतदान के कुल 8 बूथ बनाए गए थे । यहाँ 5 पदों के लिए चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे। 3:00 बजे से 08 टेबल पर मतगणना प्रारंभ हुई इस दरमियान पुलिस ने नारेबाजी कर रहे बाहर एकत्रित छात्रों को कई बार खदेड़ा। मौके पर एस.पी.यातायात तारिक मोहम्मद ने भी आकर निरीक्षण किया । सब मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। अध्यक्ष पद के लिए आशीष यादव ने 665 मत पा विजय प्राप्त किया , प्रतिद्वंदी साधना यादव ने 461 मत प्राप्त किए। उपाध्यक्ष पद पर सुजीत कुमार ने विजय हासिल की । उपाध्यक्ष पद में सुजीत कुमार को 829, सत्य प्रकाश चौधरी को 686 मत मिले । महामंत्री पद पर रामनयन ने विजय प्राप्त किया । कुल 4 प्रत्याशियों में रामनयन को 581 मत मिला ,अजीत यादव को 332 मत मिला | पुस्तकालय मंत्री पद पर दो प्रत्याशी विशाल कुमार 766 पर विजय रहे। अशोक यादव 684 मत प्राप्त किए। शिक्षा संकाय में प्रशांत कुमार यादव निर्विरोध घोषित हुए। चुनाव के दरमियान उप जिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन, क्षेत्राधिकारी सगड़ी सुधाकर सिंह जीयनपुर कोतवाल मुनीष चौहान ,बिलरियागंज महाराजगंज और रौनापार की पुलिस तैनात रही । चुनाव अधिकारी कैलाश नाथ गुप्ता ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर विजय प्रत्याशियों को शपथ दिलाई । उन्होंने सकुशल संपन्न चुनाव कराने के लिए प्रशासन का धन्यवाद दिया। प्रिंसिपल डॉ राम अवध सिंह यादव चुनाव कार्यक्रम पर नजर रखे हुए थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment