.

मा.शि.सं.रामजनम गुट का चुनाव: दिनेश जिलाध्यक्ष,पकंज जिला मंत्री निर्विरोध चुने गये

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ रामजन्म सिंह गुट के जिला इकाई का चुनाव रविवार को नगर के वेस्ली इंटर कालेज में सम्पन्न हुआ। जिसमे प्रत्येक शाखा इकाई के प्रतिनिधि शामिल रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से जिला कार्य समिति के पदाधिकारियों का नामांकन प्रारम्भ हुआ। चुनाव अधिकारी डा.राजेन्द्र यादव ने बताया कि जिलाध्यक्ष के पद पर दिनेश प्रताप सिंह प्रधानाचार्य,जिला कोषाध्यक्ष के पद पर तारिक एजाज,जिलामंत्री के पद पर पंकज कुमार सिंह, आय व्यय निरीक्षक के पद पर इंद्रजीत राम, मीडिया प्रभारी के पद पर श्रवण कुमार यादव ने नामांकन किया। इन सभी पदों पर और कोई नामांकन न होने की स्थिति में दिनेश प्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष,पंकज कुमार सिंह को जिलामंत्री,तारिक एजाज को कोषाध्यक्ष,इंद्रजीत राम को आय.व्यय निरीक्षक श्रवण यादव को मीडिया प्रभारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसके बाद सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उन्हें बधाईयां दी। प्रदेश अध्यक्ष रामजन्म सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दिया कि कार्यसमिति के उपाध्यक्ष,संयुक्त मंत्री तथा सदस्यों का चुनाव गुणवत्ता व सक्रियता के आधार पर यथाशीध्र चयन कर लें ताकि संगठन को मजबूती मिल सके। शेर बहादुर सिंह यादव को प्रदेशीय कोषाध्यक्ष चुने जाने पर सदन ने माल्यार्पण कर उन्हें बधाईयां दी। चुनाव घोषणा के बाद आगामी 17 व 18 जनवरी 2018 को टाउन इंटर कालेज मोहम्मदाबाद गोहना में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन के लिए सहायता धनराशि भी विगत वर्षो की भांति निर्धारित किया। अंत में चुने गये नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति अपने दायित्वों के प्रति सचेत रहते हुए निष्ठा एवं ईमानदारी से शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं को निस्तारित कराने का संकल्प लिया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकां की समस्याओं के निस्तारण के लिए मैं सदैव खड़ा रहूंगा और संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करूंगा। बैठक में श्यामनरायन सिंह,शेरबहादुर सिंह यादव,वीरेंद्र सिंह,जीत बहादुर यादव,मिर्जा अफजल बेग,दिलशाद अहमद,गंगा प्रसाद पांडेय,अशोक सिंह,दिनेश यादव,हेमराज,अतुल कुमार,बेलाल अहमद सहित भारी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment