निजामबाद/आजमगढ़: थाना क्षेत्र के खुदादादपुर के पास रविवार की देर शाम को सरायमीर की तरफ से आ रही ट्रक ने आटों चालक को धक्का मार दिया जिससे आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय व पुलिस की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्तें में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुटहना गांव निवासी मृत रंग बहादुर यादव 25 पुत्र राजधारी यादव रोज की भाँति देर शाम को आटो लेकर घर जा रहा था कि जेसे ही थाना क्षेत्र के खुदादादपुर के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही ट्रक ने ऑटो में धक्का मार दिया जिससें रंगबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने उसे आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्तें ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ऑटो चला कर परिवार का भरण पोषण करता था, उसके पास दो बच्चे है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वही ट्रक चालक मोके से फरार हो गया। ट्रक को पुलिस कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment