आजमगढ़/तहबरपुर: आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव निवासी एक 38 वर्षीय युवक कमाने के लिए पंजाब प्रांत के जलांधर में रहकर एक कंपनी का वाहन चलाता था, बीते शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। मकान मालिक व कंपनी के लोगो ने किसी तरह शव को मृत के परिजन को भेजवाया । परिजन ने मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्ट मार्टम की बात कही। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव निवासी मृत विरेन्द्र पुत्र स्व.राजपत कमाने के लिए वह पजांब प्रांत के जलाधंर जिले में रहकर एक कंपनी का वाहन चलता था। विरेन्द्र अपने दो बच्चों व पत्नी के साथ एक किराये का मकान ले रखा था। बीते शनविार को वह अपने मकान के दूसरे तल पर था कि तभी संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गया जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहा के स्थानीय लोगो ने आनन फानन में उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कंपनी के लोगो ने विरेन्द्र के शव को जनपद के लिए भेजवाया दिया। मृतक का शव पहुुचते ही परिजन में कोहराम मच गया। मृत के दो पुत्र दो पुत्री है।
Blogger Comment
Facebook Comment