मोदी न कभी चुनाव हारे और न कभी चुनाव हारेंगे, प्रदेश में अब योगी की सरकार है भोगी की नहीं- अमर सिंह फैज़ाबाद : भारत के इतिहास में क्षत्रियों का स्थान देश और समाज के रक्षक व संस्कृति के निर्माता का रहा है। कालांतर में पहले जैसे एकजुटता नहीं रही। आपस में मतभेद हुए जिससे न सिर्फ क्षत्रिय बल्कि पूरा समाज कमजोर हुआ। हमे किसी और ने नहीं हराया हम खुद लड़कर हारे। यह सिलसिला अभी रुका नहीं है। यही वजह है कि हम आज भी कमजोर है। हमें एकजुट होना ही होगा। अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर था तब भी पूजा होती थी और आज भी पूजा हो रही है। लेकिन मंदिर निर्माण की राह में अडंगे कौन लगा रहा है। हमारे अपने ही लोग ऐसा कर रहे है। इस तरह के तत्वो के पहचानना होगा। तभी हमारी खोई हुई विरासत हमार वैभव व शानदार इतिहास फिर से हमे प्राप्त होगा। उक्त बाते पूर्वाचल क्षत्रिय महासम्मेलन सिलौनी में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए राज्य सभा सदस्य ठाकुर अमर सिंह ने कही। अपने उद्बोधन के दौरान अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होने कहा कि प्रदेश में अब योगी की सरकार है भोगी की नहीं। योगी काठ के तख्त पर सोते है। इसलिए योगी फक्कड़ है। उन्होने कहा कि मोदी न कभी चुनाव हारे और न कभी चुनाव हरेंगे। अमर सिंह ने कहा कि सरकारें बदल जाती है परन्तु अधिकारी व व्यापारी नहीं बदलते है। इन पर लगाम लगाना बहुत जरुरी है। इससे पूर्व क्षत्रिय समाज के नेताओं में गुरु प्रसाद सिंह, राजेश सिंह, नरेन्द्र बहादुर सिंह, लाल बिहारी सिंह, जंग बहादुर सिंह देवगढ़, नरसिंह सिंह गंगौली, बाबा बक्श सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, जगदीश सिंह, प्रो अजय प्रताप सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की शुरुवात में मुख्य अतिथि अमर सिंह ने भगवान राम व राणा प्रताप के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। आयोजको ने केसरिया साफा बांधकर व तलवार भेंट कर उन्हे सम्मानित किया। कार्यक्रम में आने से पूर्व अमर सिंह ने निकटवर्ती टण्डौली स्थित करिया बाबा मंदिर जाकर बरुआर वंश के संस्थापक करिया बाबा का दर्शन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष बरुआर क्षत्रिय संघ के मुखिया रामविभूति सिंह ने अपने साथियों सहित 51किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ठाकुर सूर्यभान सिंह,रवीन्द्र प्रताप सिंह, मनीष सिंह, मीडिया प्रभारी विपिन सिंह, क्षत्रिय नेता सनी सिंह, सुनील सिंह, रणविजय सिंह, मटरु सिंह, विनोद सिंह, संतोष सिंह, सूर्यपाल सिंह, सूर्यभान सिंह, मुन्ना सिंह, राजेन्द्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, अनिल सिंह, नरेन्द्र सिंह, रवीन्द्र सिंह, आयुष सिंह,वीरभद्र प्रताप सिंह, पत्रकार रमेश सिंह कौशिक, डा अशोक कुमार सिंह, उपेन्द्र राय तथा सुशील सिंह रघुवंशी और अखिलेश सिंह सहित सैकड़ो क्षत्रप मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment