.

ठंड से बचने को 13 निकायों में सुसज्जितरैन बसेरों की स्थापना की गयी

आजमगढ़। जिलाधिकारी  ने बताया है कि ठण्ड को दृष्टगत रखते हुए जनपद की 13 स्थानीय निकायों में आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ रैन बसेरों की स्थापना की गयी है। जिसमें गरीब, असहाय, जरूरतमंद व्यक्ति रह सकते है। जिलाधिकारी ने स्थानीय निकायों में स्थापित किए गये रैनबसेरों के स्थान के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए बताया है कि नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में कलेक्ट्रेट के सामने सिविल लाइन,नगर पालिका परिषद मुबारकपुर भवन के उपर मिटिंग हाल में,नगर पंचायत सरायमीर में वार्ड नं0-10 ठठेरी बाजार,निजामाबाद में वार्ड नं0-1 शिवाला घाट,फूलपुर में बाबा परमहंश स्थित सामुदायिक भवन, माहुल में वार्ड नं0-3 गांधीनगर,अतरौलिया में शम्मोमाता स्थित सामुदायिक भवन, महराजगंज में नगर पंचायत कार्यालय के नीचे, बिलरियागंज में टैक्सी स्टैण्ड के बगल में हरिहर गुप्ता के मकान में, जीयनपुर में सब्जी मण्डी के निकट हरिश्चन्द यादव के मकान में, अजमतगढ़ में नगर पंचायत कार्यालय के सामने, मेंहनगर में निरंजन पोखरा कुटी के पास सामुदायिक भवन तथा लालगंज में हनुमान जी मंदिर कैम्पस में निर्मित मैरेजहाल में स्थापित किया गया है। रैन बसेरा में रजाई, गद्दा, तख्ता आदि से सुसज्जित करते हुए साफ-सफाई आदि की व्यवस्था पूरी  है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment