पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर लगाया गया कृषि मेला/प्रदर्शनी आजमगढ़। स्व.चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर सिधारी स्थित कृषि भवन परिसर में किसान सम्मान समारोह एवं मेला/प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होने फसलों की उत्पादकता में प्रतिस्पर्धा स्थापित कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उद्देश्य से फसल के अनुसार सर्वोच्च उत्पादकाता प्राप्त करने वाले 25 कृषकों को प्रशास्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने परिसर में लगे प्रदर्शनी के प्रत्येक स्टाल का घूम कर अवलोकन किया तथा स्टालों की प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन का हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इसके अतिरिक्त उन्होने परिसर के अन्दर स्व.चौधरी चरण सिंह पार्क का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुएं जिलाधिकारी ने कहा कि स्व.चौधरी चरण सिंह एक नेता ही नही बल्कि एक अर्थशास्त्री एवं विद्वान थे। तथा किसानों के हित के प्रति समर्पित थे। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के उत्थान हेतु निरन्तर प्रयासरत है और उनके हित में अनके योजनाएं संचालित की है। कृषकों की आय बढ़ाने, उनको समृद्धिशाली बनाने उनके उत्पादन का उचित मूल्य उपलब्ध कराने आदि की तरफ निरन्तर प्रयत्नशील है। छूटा पशुओं के सम्बन्ध में उन्होने बताया कि जनपद में चारागाहो को चिन्हित किया जा रहा है। ताकि शासन के निदेर्शानुसार गौशाला तैयार कर छूटा पशुओ का रखा जा सके। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने किसान सम्मान दिवस के आयोजन पर प्रशन्सा करते हुए कहा कि कृषक अपनी उत्पादन में बढ़ोत्तरी हेतु अधिक रसायनिक खादों का प्रयोग कम करके उपजाऊ शक्ति को बनाए रखे और अधिक से अधिक जैविक खाद, कम्पोस्ट एवं गोबर की खाद का प्रयोग करे। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा0 आरके मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में उत्पादन एवं उत्पादकता के उतरोत्तर वृद्धि में गति प्रदान करना समय की आवश्यकता है। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा कृषक बन्धु उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment