आजमगढ़: बेलइसा स्थित चिल्ड्रन कॉलेज एवं स्कूल्स के परिसर में निजी विद्यालय प्रबंधक सम्मेलन एवं शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये निजी विद्यालयों के प्रबंधकों एवं शिक्षाविदों ने निजी विद्यालयों के प्रति सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों और तानाशाही रवैये को खतरनाक बताते हुए उसका विरोध व्यक्त किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में इंडिपिंडेंट स्कूल फेडरेशन आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी.पी गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष डा.मधुसूदन दीक्षित (एडवोकेट उच्च न्यायालय) ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तावित उप्र.सेल्फ फाइनेंस्ड इंडिपिंडेंट स्कूल्स (रेगुलेशन आॅफ फीस) बिल-2017 पूरी तरह से अमानवीय एवं निजी विद्यालयों के लिए क्रूरता पूर्ण है। जिसके अंतर्गत इन विद्यालयों में लिए जाने वाले शुल्क का निर्धारण एवं नियमन मण्डलायुक्त की अध्यक्षता वाली मण्डलीय कमेटी करेगी। वक्ताओं ने ऐेसे बिल को तत्काल समाप्त करते हुए इस मामले को उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चयनित समिति को अथवा एडवोकेट जनरल को सौपने की माँग की। प्राइवेट पब्लिक मैनेजमेण्ट बेलफेयर स्कूल सोसाइटी आजमगढ़ के अध्यक्ष बजरंग त्रिपाठी,उपाध्यक्ष सीपीएस के प्रबंधक अयाज अहमद खाँ,कोषाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, सचिव गौरव अग्रवाल,उपाध्यक्ष सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, आॅडिटर नितिन गोंड, तथा प्रवक्ता अरुण यति आदि ने भी उक्त सम्मेलन में सरकारी नीतियों का पुरजोर विरोध करते हुए इसे समूची शैक्षिक व्यवस्था के लिए विध्वंसकारी बताया।
Blogger Comment
Facebook Comment