आजमगढ़: अचानक बढ़ी हुयी ठण्ड को देखते हुये नगर पालिका प्रशासन की ओर से जगह-जगह अलाव जलवा दिये गये हैं । साथ ही यह भी कहा गया कि अभी और भी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाये जायेंगे। ताकि आम आदमी को किसी तरह की दिक्कत न हो। व्यवस्था की जानकारी लेने नयी पालिका अध्यक्ष ने स्वयं बीती रात भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इधर कुछ दिनों से अचानक ठण्ड का प्रकोप कुछ अधिक हो गया है। ठण्ड की वजह से फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों का काफी बुरा हाल हो गया था। वह जगह-जगह बैठे कंपकपा रहे थे। इसी तरह से रात में कार्य करने वाले रिक्शा चाक व खोमचे वाले भी काफी परेशान थे। नगर में ठंड से राहत के लिए मांग उठते ही पालिकाध्यक्ष शीला श्रीवास्तव ने आम आदमी की इस जरूरत को महसूस किया। साथ ही पालिका प्रशासन को यह निर्देश दिया कि वह अविलम्ब शहर के हर प्रमुुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करें। पालिकाध्यक्ष के इस फरमान का तत्काल पालन हुआ और शहर के प्रमुख चौराहों और देर रात तक चहल पहल रहने वाले इलाकों में अलाव जलने लगे। इस तरह की व्यवस्था से अलाव जलने के बाद आम आदमी ने राहत महसूस किया है। पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने कहा कि वह आम आदमी के जरूरतों को देखते हुये वह हर काम करेंगी। उन्होंने कहाकि अभी भी कुछ ऐसे स्थान हैं जहां अलाव की व्यवस्था की जानी जरूरी है। ऐसे स्थानों को उनकी ओर से चिन्हित किया जा रहा है साथ ही नागरिकों के सुझाव भी आमंत्रित हैं । एक-दो दिनों के अन्दर हर जगह पर अलाव जलता दिखलायी देने लगेगा। उन्होंने पालिका कर्मियों को भी निर्देश दिया कि वह आम आदमी के हित को देखते हुये काम करें तथा किसी तरह की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment