.

मांगों को लेक होमगार्ड संघ ने किया बैठक,बनाई रणनीति

आजमगढ़। होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन की मासिक बैठक नगर के मेहता पार्क में बुधवार को जिलाध्यक्ष लालबहादुर पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन मर्याद यादव ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर पाठक ने कहा कि बीते 13 दिसम्बर को होमगार्ड मुख्यालय लखनऊ में परेड के दौरान होमगार्ड मंत्री के हताशा भरे सम्बोधन से एसोसिएशन को निराशा हुई है। लम्बे इतंजार के बाद हम जवानों को पूरी उम्मीद थी कि मंत्री द्वारा हमें मानदेय की बढ़ोत्तरी समेत कई तरह का प्रोत्साहन दिया जायेगा लेकिन उनके द्वारा होमगार्ड जवानों को एक भी सुविधा मुहैया नहीं करायी जो काफी निराशाजनक है। इसी से क्षुब्ध होकर सर्वसम्मति से प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मुकेश द्विवेदी से वातार्लाप करने के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष मर्याद यादव ने कहा कि जवानों के साथ छलावा हुआ है। एक तरफ सरकार हमारी उपेक्षा कर रही है। एसोसिएशन के चेतावनी दिया कि होमगार्ड जवानों की सभी मांगों को अगर शीध्र ही सरकार ने पूरा नहीं किया तो हम आगामी 1 फरवरी 2017 से प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार करते हुए 5 फरवरी को लखनऊ के जीपीओ पार्क में अनिश्चिकालीन के लिए धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी। इस अवसर पर सुबाष यादव, भरत राम, सुधीर तिवारी, अमित पांडेय, हरिकेश, रामचन्दर, सभाजीत,रीना,स्मिता,मन्नू,रामप्रसाद वर्मा,इन्द्रजीत सहित आदि होमगार्ड साथी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment