आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बालीपुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर में सेंध काटकर आभूषण, नगदी सहित लाखों का सामान पार कर दिया। घटना की जानकारी लोगों को बुधवार की सुबह सोकर उठने पर हुई। पीड़ित पक्ष ने लाटघाट चैकी में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी अनुसार बालीपुर गांव निवासी रमाकांत यादव पुत्र सुबेदार का परिवार मंगवार की रात भोजन के बाद घर में ही सोया था। रात में चोर घर की दक्षिणी दीवार में सेंधकाट कर घुस गये लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं हुई। चोरों ने पूरा घर खंगाल लिया और घर में रखा एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, तीन सोने की लाकेट, दो सोने की चेन, 40 हजार नगदी व चार बक्शा, एक अटैची, एक बैग उठा ले गये। बुधवार की सुबह जब परिवार के लोग जगे तो घर का सामान तितर बितर देखकर आवाक रह गये। बाहर जाकर खोजबीन शुरू की तो बक्से आदि दक्षिण तरफ 500 मीटर की दूरी पर खेत में पड़े मिले । पीड़ित परिवार द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी तो लाटघाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद लौट गई। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है लकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment