अतरौलिया :आजमगढ़ : क्षेत्र के महादेवपुर स्थित लोदी किसान इंटर कालेज के प्रांगण में बुधवार को पूर्व मंत्री बलराम यादव के पिता स्व. लोधी प्रसाद यादव की 16वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इसमें विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री बलराम यादव, क्षेत्रीय विधायक संग्राम यादव, पूर्व विधायक बेचई सरोज व पूर्व विधायक अभय नारायण पटेल आदि लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के बच्चों ने गीतों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कहा कि पिताजी तो बहुत ज्यादा पड़े लिखे नहीं थे फिर भी जीवन में शिक्षा के महत्व को बखूबी समझते थे। उन्होंने पूरा जीवन शिक्षा के प्रचार-प्रसार में लगा दिया। वह हमेशा कहा करते थे बिना शिक्षा के जीवन का कोई महत्व नहीं है। उन्हीं की प्रेरणा से ही इस विद्यालय की नींव रखी गई है। वह अभाव में रह कर भी हम लोगों को कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि किस परिस्थितियों में पढ़ा रहे है। डा. संग्राम यादव ने कहा कि दादाजी अशिक्षा को ही सभी समस्याओं का मूल मानते थे। वे कहते थे कि जिस दिन आदमी शिक्षित हो जाएगा उसके पास कोई समस्या नहीं रह जाएगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि दादाजी का शिक्षा व समाज के गिरते मूल्यों पर हमेशा चिंतित रहते थे। इस मौके पर हरी प्रसाद दुबे, सुभाष चंद्र जायसवाल, प्रेमा यादव, दामोदर प्रजापति, शीतल निषाद, चंद्रजीत यादव, कमला यादव, जगदीश पांडेय आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment