आजमगढ़: कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने जिम्मेदारी का मनोयोग से निर्वहन करते हुए समाज में सकारात्मक भूमिका निभाना अंतत: मनुष्य को प्रतिष्ठा व सम्मान का भागीदार बनाता है। उसे कभी समाज उपेक्षित नहीं कर सकता। व्यक्ति नहीं उसके गुणों की हमेशा पूजा होती है। जिले के मेहनगर विधान सभा क्षेत्र के गोपालपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के पद पर सेवा करते हुए शिक्षक राममुरारी मौैर्य को जब लालगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद नीलम सोनकर ने प्रतीक चिन्ह व प्रशास्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तो उक्त बातें चरितार्थ होती नजर आयी। पिछले दिनों भाजपा सांसद ने प्रशस्त्रि पत्र में श्री मौर्य को आदर्श शिक्षक की संज्ञा देते हुए कहा कि ऐसे ईमानदार निष्ठावान, कर्तव्य परायण, अनुशास्ति, चरित्रवान, मधुर, व्यवहार वाले योग्य अध्यक्षपक को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होने बताया कि प्रधानाध्यापक राम मुरारी मौर्य देश की भावी पीढ़ी में ज्ञान का दीप प्रज्जवलित करने के अपने कर्तव्य का मनोयोग से निर्वहन करते हुए सम्पूर्ण साक्षरता,वृक्षारोपण,परिवार नियोजन,अल्ब बचत,सर्व शिक्षा अभियान , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं" अभियान आदि राष्ट्रीय कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं और इनके कार्यों के क्षेत्र में विष सम्मान मिल रहा है। वे बच्चों में ज्ञान के साथ खेल प्रवृत्ति को बढ़ावा देते है। ऐसे शिक्षक को सम्मानित कर हम पूरे समाज को प्रेरणा दे रहे है।
Blogger Comment
Facebook Comment