.

मुबारकपुर :अध्यक्ष पद पर सपा की करीमुन्निशा ने तोड़ा निर्दलियों का वर्चस्व,वार्डों में निर्दल हुए काबिज


आज़मगढ़: नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में अध्यक्ष पद पर हमेशा निर्दल प्रत्याशियों का ही कब्जा रहा है। काफी अरसे के बाद सपा से करीमुन्निशा अंसारी पत्नी स्व0 हाजी मुहम्मद यूनुस अंसारी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हबीबुन्निशा पत्नी डा. शमीम को लगभग 5000  मतों से पराजित कर दिया। नवनिर्वाचित हज्जिन करीमुन्नेसा अंसारी पूर्व में सन् 1998 में अध्यक्ष पद पर रह कर नगर पालिका परिषद मुबारकपुर संभाला था। इस बार उन्हें 16951 वोट मिले हैं। अब जनता के निर्णायक मतों से जीत पा समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष पद पर अपना परचम फहराया है । गौरतलब है कि  स्व0 हाजी मुहम्मद यूनुस अंसारी आजीवन समाजवादी पार्टी की सेवा में लगे रहे और अंत तक संघर्ष करते रहे, परन्तु विगत चुनावों में  उन्हें निर्दल से हार का सामना करना पड़ा था। आज जब वह नहीं रहे तो जनता ने उनके नाम पर वोट देकर यहां के अध्यक्ष पद को निर्दल उम्मीदवारों से छीन फिर से उनके परिवार  में कर दिया ।
वहीँ मुबारकपुर नगर पालिका परिषद में वार्ड मेम्बरों के चुनाव में राजनितिक दलों ने अपने सिम्बल से प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था , परन्तु एक भी दल का सभासद प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सका। सभी वार्डाें में निर्दल प्रत्याशियों ने ही अपना परचम लहराया और जीत हासिल की।
वार्ड नम्बर 1 पूर्वी बलुवा महिला देवी, वार्ड नम्बर 2 पुराख्वाजा नूरपुर बुतात सूरत कुमार, वार्ड नम्बर 3 रसूलपुर शाहीना बानो, वार्ड नम्बर 4 सरैया टड़िया सुफिया खातून, वार्ड नम्बर 5 पुरासोफी उत्तरी नेयाज अहमद अंसारी, वार्ड नम्बर 6 अमिलो पूर्वी सलमा खातून, वार्ड नम्बर 7 पुरानी बस्ती पूर्वी हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी, वार्ड नम्बर 8 पुरानी बस्ती दक्षिणी अजय उर्फ बब्लू, वार्ड नम्बर 9 अमिलो मध्य रूखसाना खातून, वार्ड नम्बर 10 पुरारानी मध्य बशीर अहमद, वार्ड नम्बर 11 अली नगर नूरपुर बुतात मुहम्मद जावेद अंसारी, वार्ड नम्बर 12 अमिलो पश्चिमी शाहिदा, वार्ड नम्बर 13 पुरारानी समौधी शाहनवाज आलम अंसारी, वार्ड नम्बर 14 पुराखिजिर अरशद जमाल अंसारी, वार्ड नम्बर 15 हैदराबाद से मुसर्रत जहां, वार्ड नम्बर 16 नेवादा दक्षिणी शमसुज्जमा अंसारी, वार्ड नम्बर 17 पुरासोफी दक्षिणी इस्मा परवीन अंसारी, वार्ड नम्बर 18 कटरा पश्चिमी हाजी अब्दुल मजीद अंसारी, वार्ड नम्बर 19 पुरारानी दक्षिणी वकार अहमद अंसारी, वार्ड नम्बर 20 नेवादा उत्तरी से रईस अहमद अंसारी, वार्ड नम्बर 21 पुरादीवान गुलाम रसूल, वार्ड नम्बर 22 पुरारानी उत्तरी इरफान अहमद अंसारी, वार्ड नम्बर 23 शाहमुहम्मदपुर पुराबाग इम्तेयाज हुसैन, वार्ड नम्बर 24 पुरादुल्हन जैनब खातून, वार्ड नम्बर 25 पुरानी बस्ती दक्षिणी से नूरूल होदा अंसारी ने सभासद पद का चुनाव जीत लिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment