.

नगर पंचायत अध्यक्षों में निर्दल रहे आगे, सरायमीर में खिला कमल

आजमगढ़ : नगर पंचायतों की बात करें तो निजामाबाद में सपा की बागी निर्दल उम्मीदवार प्रेमा यादव 2105 मत पाकर विजयी रही। निर्दल शकील 2048 मत के साथ दूसरे, बीजेपी की साधना 632 मत के साथ तीसरे स्थान पर रही। यहां बसपा की रीता देवी 92 मत के साथ छठे नंबर पर रही। सपा को यहां प्रत्याशी ही नहीं मिला था।
बिलरियागंज में निर्दल विरेंद्र विश्वकर्मा 1899 मत पाकर विजेता रहे। यहां सपा के आरिफ 1292 मत के साथ दूसरे, उलेमा कौंसिल के सुफियान 819 मत के साथ तीसरे, बसपा के जावेद 727 के साथ चौथे और बीजेपी के सुनील 296 मतों के साथ सातवे स्थान पर रहे।
मेंहनगर में निर्दल अशोक 1407 मत हासिल कर अध्यक्ष बने। यहां बसपा के भरत राम 1354 मत के साथ दूसरे, भाजपा के रणवीर सिंह 183 मत के साथ नौंवे स्थान पर रही। यहां भी सपा को उम्मीदवार नहीं मिला था।
अजमतगढ़ में निर्दल पारस 1947 मत हासिल कर अध्यक्ष बने। यहां बसपा के कुमार गौरव 1641 मत के साथ दूसरे, भाजपा के राधेश्याम 871 मत के साथ तीसरे तथा सपा के राम प्रकाश 599 मत के साथ चौथे स्थान पर रहे।
जीयनपुर में निर्दल हरिशंकर यादव 1191 मत के साथ जीत हासिल किये। बसपा के खुरमुल्ली 895 मत के साथ दूसरे, सपा के नंदलाल 862 के साथ तीसरे, उलेमा कौंसिल के गुलाम मोहम्मद 700 मत के साथ चौथे और बीजेपी के तारा चंद 461 मत के साथ पांचवे स्थान पर रहे।
कटघर लालगंज में भाजपा के विजय 2891 मत हासिल कर अध्यक्ष चुने गये। निर्दल फूलमती 1795 मत के साथ दूसरे, सपा के महेश 1628 मत के साथ तीसरे तथा बसपा के गुलाबचंद 159 मत पांचवे स्थाने पर रहे।
सरायमीर में बीजेपी की प्रभा 3109 मत पाकर अध्यक्ष बनी। यहां निर्दल शगुफ्ता 2042 मत के साथ दूसरे स्थान तथा बसपा की गीता 387 मत पाकर पांचवे तथा सपा की उर्मिला 210 मत हासिल कर छठवें स्थान पर रही।
फूलपुर में निर्दल शिवप्रसाद 1508 मत पाकर विजयी रहे। यहां निर्दल मोतीलाल 996 मत के साथ दूसरे तथा बसपा के बसन्त 19 मत के साथ दसवें स्थान पर रहे। यहां बीजेपी और सपा को प्रत्याशी ही नहीं मिले थे।
अतरौलिया में सपा के सुभाष चंद 2060 मत पाकर अध्यक्ष बने। बसपा के रामचंद्र 1448 मत के साथ दूसरे, बीजेपी के दिनेश कुमार 915 मत के साथ तीसरे तथा राजेंद्र 45 मत हासिल कर छठे स्थान पर रहे।
महराजगंज में सपा की रेनू देवी 1290 मत हासिल कर विजई रही। बसपा की नूरजहां 1212 मत हासिल कर दूसरे, भाजपा 211 मत के साथ चौथे और कांग्रेस की सुधा 18 मत के साथ पांचवे स्थान पर रही।
माहुल में निर्दल बदरेआलम 951 मत पाकर विजयी रहे। यहां निर्दल ओमप्रकाश 695 मत के साथ दूसरे तथा बीजेपी की सत्यभामा 673 मत के साथ तीसरे तथा बसपा के सौकत 587 मत के साथ चौथे एवं सपा के कुसुम 582 मत के साथ पांचवे स्थान पर रही।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment