.

.

.

.
.

आजमगढ़ में निर्दल शीला श्रीवास्तव दूसरी बार बनी पालिकाध्यक्ष





आजमगढ़ : पिछले एक महीने की चुनावी जद्दोजहद के बाद आखिरकार आजमगढ़ की दो नगर पालिकाओ आजमगढ़ और मुबारकपुर को अपना अध्यक्ष मिल गया। बात की जाय आजमगढ़ नगरपालिका की तो यहां से पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वं गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव की पत्नी शीला श्रीवास्तव निर्दल प्रत्याशी के रूप में 10 हजार 189 वोट पाकर विजयी रही। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धदी निर्दल प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव को  पराजित की। निर्दल प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव 7623 मत पाकर दूसरे नम्बर पर रहे तो वहीं तीसरे पर बसपा के सुधीर सिंह पप्लू 6641 वोट पाकर और सपा के पदमाकर लाल वर्मा 6563 मत पा चौथे स्थान पर रहे। वहीं भाजपा के अजय सिंह 4365 वोट पाकर पांचवे पर संतोष करना पड़ा। यहाँ कुल 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।  हालांकि अभी आयोग की औपचारिक घोषणा का इंतज़ार है। दूसरी तरफ नगरपालिका परिषद आजमगढ़ के 25 वार्डो की बात की जाय तो यहां पर वार्ड संख्या-1-नरौली से सपा की अंजली सोनकर 631 वोट पाकर विजयी घोषित हुई, इसी तरह वार्ड संख्या-2-सिविल लाईन से निर्दल प्रत्याशी रवि प्रकाश यादव 401,वार्ड संख्या-3-हरबंशपुर से बसपा धीरज कुमार मिन्टू 835, वार्ड संख्या-4- गुलामी का पूरा से सपा की शहजादी सलिम 741, वार्ड संख्या-5 मातवरगंज से निर्दल प्रत्याशी रईस अहमद 666, वार्ड संख्या-6 पाण्डेय बाजार से निर्दल राम कुमार सोनकर 231, वार्ड संख्या-7 अन्नतपूरा-गुरूटोला से बीजेपी के हरिश्चन्द्र सोनकर 417, वार्ड संख्या-8-सिधारी पूर्वी सपा से आशा यादव, वार्ड संख्या-9-बदरका से सपा के तारिक फैसल 1395, वार्ड संख्या-10-एलवल सपा से मनोज यादव 754, वार्ड संख्या-11-मुकेरीगंज से सपा के स्वामीनाथ गुप्ता 889, वार्ड संख्या-12- सिधारी पश्चिमी निर्दल से पूर्षाेत्तम सिंह 522, वार्ड संख्या-13-मड़या से सपा रीता देवी 779, वार्ड संख्या-14- अराजीबाग से निर्दल संगीता राय 710, वार्ड संख्या-15- सीताराम से निर्दल मिथुन निषाद 350, वार्ड संख्या-16- पहाड़पुर से सपा के शहजाद कुरैशी 610, वार्ड संख्या-17-सर्फुद्दीनपुर से निर्दल प्रेम चन्द्र 606, वार्ड संख्या-18- हीरापट्टी से निर्दल मीरा विश्वकर्मा 613, वार्ड संख्या-19-कटरा से निर्दल विशाल श्रीवास्तव 586, वार्ड संख्या-20-रैदोपुर से निर्दल अर्जुन चैधरी 823, वार्ड संख्या-21- आसिफगंज से निर्दल परवेज अहमद 496, वार्ड संख्या-22-बाजबहादुर से निर्दल शकीला की जीत, वार्ड संख्या-23- फराशटोला से मनोरमा देवी 778, वार्ड संख्या-24-सदावर्ती  से सपा समर्थित निर्दल उमा देवी 575, वार्ड संख्या-25-जालन्धरी से निर्दल सलीम अहमद 249 वोट पाकर विजयी घोषित हुए।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment