.

.

.

.
.

नारायणीयम चिकित्सालय द्वारा 10 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक पंचकर्मा शिविर का आयोजन


आजमगढ़ : नारायणीयम पंचकर्मा चिकित्सालय द्वारा अपने दोनों अस्पताल क्रमश: बलरामपुर निकट पी०ए०सी कैंप आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर एवं सुखपुरम सोना अजमतगढ़-जीयनपुर मार्ग पर निशुल्क पेन रिलीफ कैंप की शुरुआत की जो की 01/12 /17 से 10 दिसंबर तक चलेगा का शुभारभ किया। बलरामपुर शिविर का उद्घाटन पतंजलि आयुर्वेदिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मधुसुधन द्वारा एवं जीयनपुर अस्पताल के कैंप का उद्धघाटन श्री नारायणा गुरु स्वामी ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती विजयम्मा पिल्लई द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर केरल से आयी टीम के डॉ दिलीप , अरुण, विपिन,अर्जुन व अनु द्वारा पहले से पंजीकृत करीव 50 मरीजों के शारीरिक दर्द आदि समस्याओं का निवारण केरलीय पंचकर्म पद्धति द्वारा किया गया साथ ही किडनी स्टोन के 10 मरीजों को प्रारभिक दवा का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डॉ नायर ने बताया की आज जब पूरा विश्व आयुर्वेद की शरण में जा रहा है ऐसे में हम लोगो को भी आयुर्वेद के अनुसार ही दिनचर्या रखनी चाहिए इससे निरोगी रहा जा सकता है। इस अवसर पर निदेशक अनीता नायर, दिव्या श्रीवास्त्व ने सभी आए हुए गणमान्य लोगो के प्रति आभार जताया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment