माहुल :आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे स्थित काली चौरा मंदिर में गत 14 दिसंबर को देव प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर देने के मामले में पुलिस ने शनिवार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार भी किया। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में गत गुरुवार को अराजक तत्वों ने गांधीनगर वार्ड में स्थित शक्ति-पीठ कालीचौरा मंदिर की स्थापना वर्ष 1820 में स्व. पंडित पहलूदास ने किया था। गुरुवार की देर शाम अज्ञात अराजक तत्वों ने एक प्रतिमा को खंडित कर दिया था । जिससे लोगों के आक्रोश हो गया था और मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष अहरौला चंद्रभान यादव ने किसी तरह लोगोंको शांत कराया था । हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्य भी इस पर जिला मुख्यालय पर आला अधिकारियों से मिल चुके थे , इधर मामले में सक्रिय रही पुलिस को जानकारी मिली कि घटना के समय क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी एक व्यक्ति मंदिर के आस-पास देखा गया। शनिवार को दिन में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त संदिग्ध आरोपी रसूलपुर मोड़ के पास मौजूद है। पुलिस ने त्तपरता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी गौरव निषाद पुत्र इँदल निषाद बताया गया है और उसने पूरी जांच और पूछताछ में अपना जुर्म कबूल भी किया है । थानाध्यक्ष ने बताया की अब उसे सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment