सरायमीर :आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के सेंदुरी गांव में शुक्रवार की रात बाइक चोरी करते हुए एक युवक व महिला ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को छोड़ दिया और युवक को थाने लाई। सेंदुरी गांव निवासी शहजमा घर के बगल में आटा-चक्की का व्यवसाय करता है। रात में वह दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी करके अंदर सोया था। रात करीब एक बजे बाइक स्टार्ट होने की आवाज सुनकर शहजमा ने बाहर आकर देखा तो एक युवक बाइक पर महिला को बैठाकर ले जा रहा था। इसके बाद शहजमा शोर मचाते हुए चोरों का पीछा किया। इतने में ग्रामीण जग गए और युवक और महिला को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment