आजमगढ़।बरदह थाना क्षेत्र में हुई बीते माह हुई हुई लूट की घटनाओ का गुरूवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया । जिसमें दो लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है । बतादे कि 08 अक्टूबर 2017 थानाक्षेत्र बरदह स्थित असवनिया व बकेस नहर पुलिया के बीच रामअवतार पुत्र रामदवर विश्वकर्मा निवासी तुंगी रसूलपुर से बदमाशों ने बाइक व मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। अभी पुलिस इस मामले की विवेचना कर ही रही 20 दिसम्बर को भीरा बाजार लालगंज रोड पर भागमलपुर गांव स्थित अंग्रेजी/देशी शराब की दुकान (अनुज्ञापी राधिका देवी) से अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर 17 हजार रूप्ये की लूट कर फरार हो गये। विवेचना के क्रम में चार अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया जिसमें से अभियुक्त अनिल पासी व मोनू उर्फ बेबों अभी भी फरार हैं। वहीँ अभियुक्त सोनू यादव पुत्र अमर बहादूर यादव निवासी-सिसरेडी थाना-बरदह,अखिलेश यादव पुत्र रामजग यादव निवासी-सिसरेडी को पुलिस ने गुरूवार की सुबह सिसरेडी थानाक्षेत्र बरदह से लूट में प्रयुक्त पल्सर के साथ गिरफ्तार कर लिया । दोनो के पास से दो अद्द देशी तमंचा 315 बोर, 04 अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर, 5000 रुपए, मोटरसाईकिल के कटे हुए पार्टस व 03 अद्द हेलमेंट, एक अद्द मोटरसाईकिल पल्सर बरामद किया गया। इस गिरफ्तारी टीम में बरदह थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव, उ.नि. वृजभान, उ.नि. कमलाशंकर,उ.नि. ज्ञानचन्द्र शुक्ला,आर.अमित कुमार,सुरेन्द्र नाथ यादव, जितेन्द्र गिरी अािद टीम में शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment