.

बिलरियागंज :दावत में भोजन करने के बाद 02 दर्जन हुए बीमार,कुछ हुए भर्ती

बिलरियागंज/आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम ककरही जसकरन गांव मे बुधवार की देर शाम को रामजन्म राम के घर पर एक कार्यक्रम था। जिसमें भोजन में मीट की व्यवस्था की गई थी और रात में लोगों ने भोजन में उसे खाया।  जिसके बाद अचानक लोगों की तबीयत खराब होने लगी। उनके परिजनों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलरियागंज में भर्ती कराया गया । बीमार लोगों में  विंध्यवासिनी पत्नी लालबिहारी, करिश्मा पुत्री स्व: राम प्रकाश, प्रमोद पुत्र चन्द्रधारी,अरविंद पुत्र चन्द्र धारी, सरिता पत्नी प्रमोद,दुर्गेश पुत्र प्रमोद,ज्या सिंह पुत्र दीपचन्द,विकास पुत्र जालन्धरी,आनंद पुत्र दीपनरायन, लालबिहारी पुत्र शंकर,बिट्टू पुत्र रामकुमार,सुषमा पत्नि दशई, अभिनव पुत्र कमलेश, आदित्य पुत्र कमलेश, अखिलेश पुत्र दशई, विकास पुत्र शंकर आदि कुल 02 दर्जन लोग थे , जिसमे  से कुछ लोगों को उपचार होने के बाद उन्हे दवा देकर छोड़ दिया गया, शेष का उपचार चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment