आजमगढ। दीदारगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासनी एक 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार दीदारगजं थाना क्षेत्र के रसावा गांव निवासी क्रान्ति 24 पुत्री लालचंद की शादी 2014 मे धौरहरा थाना दीदारगंज के निरंजन पुत्र राधेश्याम के साथ हुई थी। बुधवार की शाम को क्रांन्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल के लोगो ने घटना की सूचना मृतका के परिजन को दी। सूचना मिलने पर परिजन सहित गांव वाले मौके पर पहुंचे और डायल 100 पुलिस को सूचना दी। डायल 100 पंहुची लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला, सूचना थानाध्यक्ष व सीओं फूलपुर को मिली। वह मौके पर पहुंचे कुछ देर तक समझौते की बात चली लेकिन बात नही बनी तो शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता लालचंद ने थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ससुराल के लोग बराबर दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे और मेरी बेटी का गला दबा कर हत्या कर दी गयी है। जिसमे ससुर,सास,तथा ननद का हाथ है। मृतका का एक डेढ वर्ष का पुत्र तनिष्क है। इस सबंध में पूछे जाने पर दीदारगंज थानाध्यक्ष दीनानाथ पाडेंय ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment