आजमगढ़ : जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर हुए दो सड़क हादसों में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तरवां में स्थानीय कस्बे के बीएसएनएल टॉवर के पास गुरुवार की शाम करीब चार बजे ट्रक व बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। मौके से ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। क्षेत्र के बरेहता गांव निवासी शुभम सिंह (24) गुरुवार की शाम किसी कार्यवश तरवां बाजार आ रहा था। इस दौरान तरवां से मेंहनाजपुर जा रहे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। स्थानीय लोग जब तक मौके पर जुटते ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। चिकित्सकों द्वारा रेफर कर दिए जाने पर परिजन इलाज के लिए वाराणसी ले गए। युवक की हालत गंभीर बताई गई है। इसी क्रम में मऊ जनपद के भरौली गांव निवासी राहुल चौहान (21) पुत्र दीपचंद को परिजनों ने गुरुवार की सुबह घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराए। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह घर से बाइक द्वारा किसी कार्यवश कहीं जा रहा था कि ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत सामान्य बताई गई है। इसी क्रम में जहानागंज थाना क्षेत्र के मालेपुर गांव निवासी बहादुर यादव (35) बुधवार की शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी स्थित एक अस्पताल में मरीज को देखने आया था। सदर अस्पताल में सामने स्थित बाइक खड़ी करके निजी अस्पताल में देखने जा रहा था कि जैसे ही वह सड़क पार कर रहा था कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment