आजमगढ़ : कोहरे के कारण शुक्रवार को पल्हनी स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कैफियात एक्सप्रेस सहित कई रेलगाड़ियां घंटों विलंब से रही। दिल्ली से बनकर आने वाली कैफियात एक्सप्रेस (12226 डाउन) निर्धारित समय से 11 घंटे विलंब से रही। वहीं सरयू-यमुना एक्सप्रेस रद होने से भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। साबरमती एक्सप्रेस (19165 डाउन) लगभग चार घंटा विलंब से रही वहीं, गोदान एक्सप्रेस लगभग चार घटा विलंब से रही। ट्रेन के लेटलतीफी व रद होने की सूचना पर सैकड़ों यात्रियों ने टिकट वापस कर दिया। जो पास के यात्री थे वह वापस अपने घर लौट गए और जो दूर-दराज के थे वह अपने ट्रेन का इंतजार करते रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment