आज़मगढ़: गाँधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा आज़मगढ़ में शुक्रवार को छात्र संघ का चुनाव आज सुबह 9 बजे से शुरू हुआ, दोपहर 1 बजे तक कुल 1248 मत पड़े। 2 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। मतगणना के बाद अध्य्क्ष पद पर चंद्रकला यादव ने 558 मत प्राप्त कर जीत हासिल की ,वही प्रेमलता यादव 439 मत प्राप्त कर दुसरे स्थान पर रही | इस तरह अध्य्क्ष पद पर चंद्रकला यादव ने अपनी निकटतम प्रतिद्व्न्दी प्रेमलता यादव को 119 मतो से पराजित किया। वही उपाध्यक्ष पद पर यमुना कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तन्मय त्रिपाठी को 329 मतो से पराजित किया । महामंत्री पद पर अवनीश सिंह को निर्विरोध चुना गया। विजयी प्रत्याशियों को सी0 ओ0 बूढ़नपुर श्याम नारायण ने शपथ दिलाया।। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 उमाशंकर सिंह, डा0 नरेन्दर नाथ यादव, डा0 जयप्रकाश मिश्र ,चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, दिनेश पाण्डेय, डा0 रमेश पाण्डेय, धीरेन्द्र मिश्र,रणविजय मिश्र, डा0 अशोक सिंह,डा 0 श्याम बृक्ष मौर्य, राजकुमार, बबलू यादव, एस0 एच0 ओ 0 कप्तानगंज ज्ञानेश्वर मिश्र, एस0 एच0 ओ अतरौलिया शिशिर त्रिवेदी, शनि थापा, एस0 तहबरपुर विकास पाण्डेय, एस0 एच0 ओ 0 अहिरौला चंद्रभान यादव, 1 बटालियन पी0 एस0 सी0,सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment