.

CRIME REPORTS:सरकारी एम्बुलेंस चालक ने की मरीज से छेड़खानी::धोखाधड़ी का केस दर्ज .....

पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज 

आजमगढ़। जमीन हथियाने के लिए फर्जी कागजात तैयार करने के मामले में आरोपी पांच लोगों के खिलाफ गुरुवार को जीयनपुर कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद ग्राम निवासी अकमल पुत्र अबू सहमा का आरोप है कि उसकी जमीन पर कब्जा जमाने की नियत रखने वाले लोगों ने फर्जी कागजात तैयार कर पीड़ित की जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश की। इस मामले में जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपित किए गए बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर ग्राम निवासी मुहम्मद अजमल,अब्दुल कवी व शाकिब अहमद पुत्रगण अली अख्तर, मुहम्मद याहिया पुत्र अली अब्बास तथा उसी क्षेत्र के छिछोरी ग्राम निवासी माजिद पुत्र मुख्तार के खिलाफ गुरुवार को धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


किशोरी भगाने के आरोप में सगे भाई समेत तीन नामजद

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र से बहला फुसलाकर कर अगवा की गई 15 वर्षीय किशोरी के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज की है। अगवा की गई किशोरी की मां का आरोप है कि गत दो दिसम्बर की दोपहर क्षेत्र के बांसथान ग्राम निवासी अनूप व सन्नी पुत्रगण भानुप्रताप तथा गोलू पुत्र सिधारी उसकी पुत्री को अगवा कर ले गए। पुलिस इस मामले में भगाई गई किशोरी के बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

साइबर क्राइम का शिकार हुआ किसान, 44 हजार की लगी चपत
आजमगढ़। साइबर अपराधियों ने बरदह थाना क्षेत्र के रहने वाले एक किसान को 44 हजार रुपए की चपत लगा दी। पीड़ित किसान के पुत्र ने इस मामले में गुरुवार को अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरदह थाना क्षेत्र के बरगढ़ ग्राम निवासी संजीव सिंह का आरोप है कि साइबर अपराधियों ने गत 25 मई से 29 सितंबर के बीच उसके पिता रमाशंकर सिंह के बैंक खाते से 44 हजार रुपए निकाल लिया। इस बात की जानकारी होने पर गुरुवार को पीड़ित किसान के पुत्र संजीव ने मुकामी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई दहेज हत्या की रिपोर्ट
आजमगढ़। मेंहनाजपुर थाने में गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर दहेज हत्या के मामले में आरोपित पति, सास व ससुर सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वाराणसी जिले के फूलपुर थाना अंतर्गत गड़खरा ग्राम निवासी सुभावती देवी पत्नी मुन्ना चौहान ने अपनी पुत्री की शादी की शादी मेहनाजपुर क्षेत्र के सिधौना नोनारीपुर निवासी रविंद्र पुत्र त्रिभुवन चौहान के साथ की थी। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही चारपहिया वाहन और पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मनमाफिक दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने गत 23 सितम्बर को उसकी पुत्री को जलाकर मार डाला। न्यायालय आदेश के अनुपालन में मेंहनाजपुर थाने में आरोपी पति रविन्द्र, सास कृष्णा देवी, ससुर त्रिभुवन, जेठ वीरेंद्र, जेठानी चन्दा देवी तथा ननद रितु के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना की जांच सीओ लालगंज को सौंपी गई है।

एम्बुलेंस चालक के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज
आजमगढ़। आशा कार्यकत्री के साथ सरकारी एम्बुलेंस के चालक द्वारा छेड़खानी करने के आरोप में गुरुवार को तरवां थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तरवां थाना क्षेत्र के सराय त्रिलोचन ग्राम निवासी व स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकत्री के पद पर तैनात महिला माया देवी का आरोप है कि गत 16 नवम्बर को प्रसव पीड़ा से परेशान महिला मरीज को अस्पताल ले जाने के दौरान सरकारी एम्बुलेंस के चालक आदित्य पांडेय ने उसके साथ छेड़खानी की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment