.

धान खरीद में कम लक्ष्य पर डीएम ने लगाई फटकार, उपजिलाधिकारियों को दिए निर्देश





आजमगढ़ 22 दिसम्बर 2017 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने धान खरीद की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर क्रय एजेन्सियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि 27 दिसम्बर तक खाद्य विभाग लक्ष्य का 40 प्रतिशत, एवं पीसीएफ, एग्रो, कर्मचारी कल्याण निगम लक्ष्य का 30 प्रतिशत धान खरीद प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करे, अन्यथा सम्बन्धित एजेन्सी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसान को किसी भी क्रय केन्द्र से वापस लौटाया गया तो सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगा। उन्होने कहा कि क्रय केन्द्र पर पहुंचे सभी किसानों का धान क्रय किया जाय, टाल-मटोल न किया जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने कैम्प कार्यालय पर आयोजित धान खरीद की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जनपद के सभी राइस मिलरों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्रों पर खरीदे जाने वाले सभी एजेन्सियों के धान का उठान तेजी से करते हुए भारतीय खाद्य निगम डिपो में चावल की उतार सुनिश्चित करें, जिससे धान क्रय एवं चावल उतार का रोटेशन बना रहे और क्रय केन्द्रों पर धान डम्प न होने पाये, क्रय एजेन्सियों के पास धनराशि का भी रोटेशन होता रहे। जिसके परिणाम स्वरूप तेजी से धान क्रय केन्द्रों पर तेजी से धान खरीद हो और किसानो का त्वरित भुगतान सुनिश्चित हो सके। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की वे प्रतिदिन कम से कम दो क्रय केन्द्रों की जांच कर धान खरीद सुनिश्चित करायें। बैठक में समस्त उप जिलाधिकारीगण, जिला खाद्य विपणन अधिकारी आरपी पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी अंजनी कुमार मिश्र, समस्त मिलर तथा समस्त क्रय एजेन्सी के जिला प्रबन्धक, क्षे0वि0अ0 आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment