.

जीयनपुर : अनियंत्रित ट्रक सड़क से उतरा ,बच्ची की मौत,चक्का जाम

सगड़ी/आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित हुई ट्रक एक घर में घुस गई। घर के पास खड़ी छह वर्षीय बालिका की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। वही आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने चालक को मौके से पकड़ा और पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया साथ ही सहायता की मांग ले जाम कर दिया । पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर लोगो को मनाया तब जाकर मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी संतोष मोदनवाल की छह वर्षीय पुत्री साक्षी अपने घर के पास खड़ी थी। तभी गोरखपुर जनपद से माल उतार कर जौनपुर को जा रही ट्रक जीयनपुर पंहुची ही थी की मुबारकपुर मोड़ के पहले ट्रक के सामने आटो आ गया जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक चालक अनियंत्रित होकर पूरब से पश्चिम की ओर ट्रक को मोड़ा जिससे वाहन नाली पार कर टिनशेड में घुस गया । इस दरमियान वहां साक्षी खड़ी थी। ट्रक ने साक्षी को चपेट में ले लिया जिससें उसकी मौके पर ही मौत हो गई फिर ट्रक आगे जाकर एक मकान में घुस गई इस दौरान भागने में साथ में खड़ा निरहू भी घायल हो गया । साक्षी के पिता संतोष मोदनवाल निवासी टड़वा बद्दोपुर कस्बा जीयनपुर ने ट्रक चालक रमेश यादव पुत्र नन्नकू यादव निवासी बाकी थाना मछलीशहर जौनपुर के विरूद्व रात को ही मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। उधर शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और अगली कार्रवाई में जुट गई। मृतका साक्षी तीन बहनो व एक भाई में तीसरे नम्बर पर थी। घटना के समय साक्षी अपने कालिका होटल के बाहर खड़ी थी।उसी समय अनियंत्रित ट्रक सड़क से उतर गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment