.

बस के धक्के से बाइक सवार की मौत:: बाइक से गिरकर महिला की मौत.....

बस के धक्के से बाइक सवार की मौत,मचा कोहराम
रिश्तेदार के यहां से वापस लौटते समय हुई घटना
सगड़ी/आजमगढ़।जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमसर गांव के पास रोडवेज से दुर्घटना एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के मंगीतपुर गांव निवासी नारायण वर्मा पुत्र स्व.कल्पु वर्मा शुक्रवार की शाम को दोहरीघाट के पास स्थित बतँवा गांव अपनी बहन के घर से अपने पुत्र विपिन वर्मा के साथ वापस घर जा रहे थे कि रास्ते में पीछे से रोडवेज बस से धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें पिता पुत्र दोनों को चोट आई। स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस की मदद से अजमतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टर ने हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया रास्ते में ले जाते समय ही नारायण वर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सेना में हवलदार पद से रिटायर्ड हुआ था। उसके पास तीन पुत्र हे। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

बाइक से गिरकर महिला की मौत,कोहराम
सगड़ी/आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के कुकरौछी गांव की महिला दवा लेकर वापस आते समय बाइक से गिर गई जिसमें उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के कुकरौछी गांव निवासनी मृतका कमलावती सिह 70 पत्नी रामअवध सिंह शनिवार की सुबह पेट मे दर्द होने पर घर से अपने पौत्र बलवन्त सिंह के साथ बाइक से मसुरियापुर दवा लेने गयी थी। वहाँ से लौटते समय शाहडीह पंचायत भवन के सामने चक्कर आ जाने से बाईक से गिर गयी और गिरते ही उनकी मौत हो गयी। जब तक एम्बुलेंस आती तब तक उनके प्राण निकल चुके थे। एम्बुलेंस से ही शव को भेजा गया। शव घर आते ही परिवार मे कोहराम मच गया। मृतका के दो पुत्र गुल्लु सिंह व दुर्गविजय सिंह सपरिवार मुम्बई रहते है और चार पुत्रियाँ है, सभी की शादी हो चुकी है। घर पर वह अपने पति रामअवधसिह के साथ रहती थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment