प्राथमिक विद्यालय उमरीगणेशपुर, मुहम्मदपुर का मामला एबीएसए के निरीक्षण में शिक्षा की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई आजमगढ़: परिषदीय स्कूल में पढ़ाई के वक्त मुर्गे की पार्टी उड़ाने वाले मास्टर साहब को अध्यापक नियामावली के विरुद्ध कार्रवाई पर निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने एबीएसए की लिखित शिकायत पर यह कड़ी कार्रवाई की है। मुहम्मदपुर ब्लाक के उमरी गणोशपुर प्राथमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदपुर विश्वजीत कुमार 15 दिसंबर को दिन में लगभग डेढ़ बजे औचक निरीक्षण को पहुंचे थे। वहां एक कमरे में दो अन्य बाहरी व्यक्तियों के साथ बैठकर खुद विद्यालय के हेडमास्टर चंद्रधारी सरोज मुर्गे की पार्टी उड़ा रहे थे। एबीएसए ने चेतावनी देते हुए आगे ऐसा न करने की हिदायत दी थी। वापस लौट कर उसी दिन एबीएसए ने इन बातों के साथ ही छात्रों की कम उपस्थिति संबधित संपूर्ण रिपोर्ट बीएसए कार्यालय मेल कर दिया था। आरोप है की शिकायत के बाद 17 दिसंबर को रात नौ बजे हेडमास्टर के एक कथित रिश्तेदार ने फोन कर एबीएसए को धमकी भी दी। एबीएसए ने डीएम, एसपी व बीएसए के साथ ही गंभीरपुर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत की थी। बीएसए ने मंगलवार को निलंबन पत्र जारी करते हुए यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। निलंबन पत्र के मुताबिक उन पर आरोप है कि उस दिन निरीक्षण में बाहरी लोगों के साथ हेडमास्टर मुर्गा खाते पाए गए। वहीं स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई। स्कूल के पांचवीं क्लास के छात्र राज्यपाल का नाम नहीं बता पाए। इसके साथ ही छात्र 505 में पांच का भाग का सही उत्तर नहीं दे पाए। उन पर अध्यापक नियमावली के विरुद्ध कार्य का भी आरोप है। बीएसए वीके शर्मा ने निलंबन के साथ ही यह जांच पदेन खंड शिक्षाधिकारी रानी की सराय को इस प्रकरण की जांच का भी निर्देश दिया है। निलंबन की अवधि में आरोपी हेडमास्टर को खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय मुहम्मदपुर पर संबंद्ध कर दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment