.

महाराजगंज : मंदिर से अष्ट धातु की कीमती प्रतिमा हुई चोरी ,मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ : महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर से करोड़ों रुपए की अष्टधातु की कीमती मूर्ति को बुधवार की रात चोर मंदिर का कपाट खोल कर के चुरा ले गए । गुरुवार की सुबह जब लोग पूजा अर्चन के लिए गए तो मूर्ति न देख कर के आवाक रह गए । मंदिर के संरक्षक संत विजय सिंह ने गांव के ही एक व्यक्ति के रिश्तेदार व दो अज्ञात के खिलाफ महाराज कोतवाली में तहरीर दी है । गोपालपुर निवासी संघ विजय सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह के घर के सामने सैकड़ों साल पुराना राम जानकी मंदिर है । मंदिर में अष्टधातु की बेशकीमती राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान की मूर्ति स्थापित थी । संत विजय सिंह मंदिर के संरक्षक भी हैं । संत विजय सिंह ने अपने तहरीर में गांव के ही एक व्यक्ति के रिश्तेदार व दो अज्ञात के खिलाफ उल्लेख किया है । संत विजय सिंह ने आरोप लगाया कि चोरी करने वाला शख्स 17 दिसंबर को 2 लोगों के साथ आकर के मंदिर पर मूर्ति के बारे में पूछ रहा था । इसके बाद घटना कि शाम को दो अज्ञात लोगों के साथ आ करके दोबारा मुर्ति के बारे में पूछ रहा था । जिसको हमने मंदिर से भगा दिया था । संतविजय सिंह का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने अष्टधातु की कीमती मूर्ति की चोरी की है । तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है । करोड़ों रुपए की मूर्ति चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है गांव के रहने वाले अनिल सिंह व अन्य लोगों ने जल्द से जल्द चोरी हुई मूर्ति की बरामदगी की मांग की है । लोगों का कहना है कि मंदिर सैकड़ों साल पुराना है और लोगों की आस्था मंदिर के प्रति काफी है ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment