मुहम्मदपुर/आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी गनेशपुर गांव में तहसील दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु गई राजस्व टीम के साथ गांव के दबंगों ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिससे डरी हुई टीम ने थाने पंहुच तहरीर दी। मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी गनेशपुर गांव में तहसील दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु राजस्व निरीक्षक अमित सरोज के साथ लेखपाल अच्छेलाल व लेखपाल विपिन पांडे की टीम पहुंची और जमीन के सीमांकन का कार्य आरम्भ किया। इसी बीच अमित सरोज का आरोप है कि गांव के ही दबंग किस्म के युवक सत्येंद्र सिंह व मारुत सिंह पुत्रगण राजबहादुर सिंह तथा विनोद सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह मौके पर आया और टीम के सदस्यों को गालियां देते हुए लेखपाल अच्छेलाल की मोबाइल छीन लिया । वही टीम के सदस्यों को गाली देते हुए भाग जाने के लिए कहा और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर में कहा गया है की प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु गई हुई टीम को सरकारी कार्य नहीं करने दिया गया । लेखपाल के काफी गिड़गिड़ाने के बाद दबंगों ने मोबाइल वापस किया तब टीम किसी तरह थाने पहुंची और थानाध्यक्ष गंभीरपुर को लिखित तहरीर दिया। वही टीम प्रभारी अमित ने बताया कि अगर इसी तरह से हम लोगों के साथ लोग पेश आते रहे और सरकारी कार्य में बाधा पँहुचाते रहे तप कोई कैसे काम करेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment