जिलाधिकारी ने देश भर से आये कलाकारों का किया स्वागत
आजमगढ़: हुनर रंग महोत्सव के प्रथम दिन अश्लीलता पर करारा प्रहार करते हुए लोक संस्कृतियों के संवर्धन का महाकुम्भ ‘‘हुनर रंग महोत्सव’’ का भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत महोत्सव के स्वागताध्यक्ष अभिषेक जायसवाल ‘दीनू’, संस्थान अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त श्रीवास्तव ने बुकें और अंगवस्त्रम देकर किया। हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा आयोजित 5 दिवसीय इस महोत्सव के उद्घाटन के पश्चात् सभी कलाकारों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि आज आजमगढ में पूरा भारत उतर आया है, निःसन्देह अव्यावसायिक कलाकारों का यह मेला लोक संस्कृतियों के उत्थान में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहा है। पूरे देश से आये हुए सभी कलाकारों को आजमगढ जनपद हृदय से स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि जनपदवासियों को हुनर रंग महोत्वसव में स्वच्छ कार्यक्रम देखने को मिलेंगे इसके लिए सभी आयोजकगण बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा देवी जायसवाल ने की। महोत्सव में दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत भगवान गणेश की स्तुति के साथ प्रारम्भ हुई। जी0डी0 ग्लोबल स्कूल के बच्चों की मनमोहक गणेश वन्दना समूह नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद कोरापुर कल्चरल सोसायटी द्वारा मनमोहक लोकनृत्य की प्रस्तुति हुई। नादब्रहम नागपुर महाराष्ट्र के कलाकारों ने शीतल राठौर के निर्देशन में कथक नृत्य की प्रस्तुति की। माडर्न एजुकेशनल सेन्टर तुम्बा उडीसा द्वारा ओडिशी समूह नृत्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को नई ऊर्जा प्रदान की। उत्कल संगीत समाज कटक उडीसा के एकल शास्त्रीय नृत्य जिसे शीतल शिवांगी ने प्रस्तुत किया उसे दर्शकों ने खूब सराहा। नवरंग आर्ट एण्ड कल्चर जादवपुर पश्चिम बंगाल के कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। प्रिया डांस एकेडमी उडीसा के देवा प्रिया मन्ना की शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके अलावा प्रिया डांस एकेडमी उडीसा की देबा स्मिता मन्ना, मृत्युंजय डांस एकेडमी चितरंजन की चिदाग्नि पाण्डेय की जोरदार प्रस्तुति हुई। नृत्यों की सुन्दर प्रस्तुतियों के बाद नाटकों का दौर शुरू हुआ, नाटकों के क्रम में संजय कुमार हाती द्वारा लिखित एवं राजगोपाल के निर्देशन में मां दुर्गा एजुकेशनल एण्ड कल्चरल सोसायटी गंजम उडीसा द्वारा नाटक ब्रेन गेन डाटकाम की शानदार प्रस्तुति हुई। दूसरी नाट्य प्रस्तुति आन्दोलन संस्थान खुर्दा उडीसा द्वारा डा0 धनेश्वर साहू एवं संतोष कुमार मोहंती के निर्देशन में नाटक ‘‘समय’’ की प्रस्तुति हुई। देर रात तक नाटकों एवं नृत्यों की शानदार प्रस्तुति चलती रही। इस अवसर पर श्रीमती शीला श्रीवास्तव नगर पालिका अध्यक्ष, मनोज बरनवाल, श्रीमती निलिमा श्रीवास्तव, श्रीमती विजयलक्ष्मी मिश्रा, अजेन्द्र राय, नीरज अग्रवाल, मनीष रत्न अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। महोत्सव को सफल बनाने में गौरव मौर्य, शशिभूषण शर्मा, मनोज कुमार मौर्य, राकेश, अमरजीत विश्वकर्मा, मनीष, बीरेन्द्र सागर, रवि चैरसिया, सत्यम शर्मा, कमलेश सोनकर, शशि सोनकर, राज अहमद, कौशल, सुनील मौर्या, जावेद, सावन प्रजापति, सहित सभी संस्थान पदाधिकारी व नागरिक उपस्थिति थे।
Blogger Comment
Facebook Comment