 आजमगढ़: तरवां थाना क्षेत्र के जमुआं गांव में सोमवार की शाम किशोरी के साथ छेड़छाड़ की जानकारी पाकर ग्रामीणों द्वारा की गई घेरेबंदी के बाद पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पिटाई से अधमरा हुए युवक को उपचार के लिए लेकर अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान मृतक के साथ रहा एक अन्य युवक ग्रामीणों की घेरेबंदी तोड़ बाइक से भागने में कामयाब रहा। मृतक की पहचान मऊ जनपद निवासी के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तरवां थाना क्षेत्र के जमुआं ग्राम निवासी मां-बेटी सोमवार की शाम शौच के लिए गांव के सिवान की ओर गई थी। उसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। पीड़ित किशोरी की मां के विरोध पर दोनों युवक बाइक से आगे बढ़े और फिर कुछ दूर जाने के बाद वापस लौटे। इसके बाद उन युवकों ने लड़की को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। साथ रही किशोरी की मां के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने बाइक सवार युवकों की घेरेबंदी शुरू कर दी। पकड़े जाने के भय से दोनों युवक अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। ग्रामीणों की घेरेबंदी के दौरान एक युवक पकड़ लिया गया। जबकि बाइक सवार उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गए युवक की ग्रामीणों द्वारा जमकर धुनाई की गई। पिटाई से अधमरा हो चुके युवक के बारे में सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मरणासन्न हालत में रहे युवक को सरकारी एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने रात करीब आठ बजे उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी रात शव एंबुलेंस में पड़ा रहा। मंगलवार की सुबह मृतक की शिनाख्त मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत रायपुर ग्राम निवासी 25 वर्षीय गुडडू पुत्र विष्णु बनवासी के रूप में की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। इस संबंध में पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिल सकी है।
आजमगढ़: तरवां थाना क्षेत्र के जमुआं गांव में सोमवार की शाम किशोरी के साथ छेड़छाड़ की जानकारी पाकर ग्रामीणों द्वारा की गई घेरेबंदी के बाद पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पिटाई से अधमरा हुए युवक को उपचार के लिए लेकर अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान मृतक के साथ रहा एक अन्य युवक ग्रामीणों की घेरेबंदी तोड़ बाइक से भागने में कामयाब रहा। मृतक की पहचान मऊ जनपद निवासी के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तरवां थाना क्षेत्र के जमुआं ग्राम निवासी मां-बेटी सोमवार की शाम शौच के लिए गांव के सिवान की ओर गई थी। उसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। पीड़ित किशोरी की मां के विरोध पर दोनों युवक बाइक से आगे बढ़े और फिर कुछ दूर जाने के बाद वापस लौटे। इसके बाद उन युवकों ने लड़की को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। साथ रही किशोरी की मां के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने बाइक सवार युवकों की घेरेबंदी शुरू कर दी। पकड़े जाने के भय से दोनों युवक अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। ग्रामीणों की घेरेबंदी के दौरान एक युवक पकड़ लिया गया। जबकि बाइक सवार उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गए युवक की ग्रामीणों द्वारा जमकर धुनाई की गई। पिटाई से अधमरा हो चुके युवक के बारे में सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मरणासन्न हालत में रहे युवक को सरकारी एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने रात करीब आठ बजे उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी रात शव एंबुलेंस में पड़ा रहा। मंगलवार की सुबह मृतक की शिनाख्त मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत रायपुर ग्राम निवासी 25 वर्षीय गुडडू पुत्र विष्णु बनवासी के रूप में की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। इस संबंध में पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिल सकी है।
Blogger Comment
Facebook Comment