आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर मोहल्ले में बुधवार की देर शाम को मामूली बात को लेकर एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग की गई थी । फायरिंग की बात सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था । शहर के पहाड़पुर चौकी के समीप स्थित मुर्गे की दुकान पर बुधवार शाम एक व्यक्ति चिकन की बात को लेकर उलझ गया। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। बात आगे बढ़ गई और एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग कर दी गयी थी । घटना के बाद मौके पर पुलिस पंहुची तो आरोपी युवक फरार हो गया था । इस मामले में कोतवाली में देर रात तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी। इस सबंध में जानकारी पा सक्रिय हुए शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि फायरिंग के मामले में कोतवाली क्षेत्र के गुलामी का पुरा निवासी अशोक सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment