आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के बैठोली पुल के पास गुरूवार की शाम को एक 9 वर्षीया बालिका ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया और कार्यवाही का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर गांव निवासनी मृतका रेशमा पुत्री चन्द्रेश गुरूवार की शाम को वह पैदल सड़क पार कर रही थी कि सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गई जिससें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय व आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। मृतका तीन बहनों में छोटी थी और उसके एक भाई भी है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment