आजमगढ़ 19 दिसम्बर 2017 -- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोक/विधान सभा निर्वाचनों में सभी निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदेय स्थलों पर वी0वी0पैट का उपयोग किए जाने के दृष्टिकोण से प्रत्येक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1400 मतदाता रखे जाने के उद्देश्य से मतदेय स्थलों का सम्भाजन कराया गया। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में अवस्थित 343 अतरौलिया, 344 गोपालपुर, 345 सगड़ी, 346 मुबारकपुर, 347 आजमगढ़, 348 निजामाबाद, 349 फूलपुर पवई, 350 दीदारगंज, 351 लालगंज(अ0जा0) एवं मेंहनगर(अ0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के भेजे गये मतदेय स्थलों के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है। आयोग से प्राप्त अनुमोदन के अनुसार जनपद में अवस्थित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 2312 मतदान केन्द्र एवं 3664 मतदेय स्थल स्थापित होगें। आयोग से अनुमोदित मतदेय स्थलों की सूची जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय, आजमगढ़ एवं तहसील स्तर पर सभी उप जिलाधिकारी के कार्यालय मे निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध है, जिसे किसी भी कार्यालय दिवस में निरीक्षण किया जा सकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment