आजमगढ़। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि जन-सुनवाई के दौरान एवं विभिन्न श्रोतों से प्राय: यह शिकायतें प्राप्त हो रही है कि गांव सभा भूमि तथा धारा 132 आदि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है अथवा राजस्व अभिलेखों में जाल-साजी करके अपने नाम से इन्द्राज करा लिया गया है। उन्होने भविष्य में इस प्रकार की प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु प्रकाश राय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। तथा उन्होने निर्देशित किया है कि ऐसे प्रकरणों में यथाशीघ्र जांच करके अपनी आख्य एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करे ताकि सम्बन्धित प्रकरण में नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा सकें। तथा प्रभारी अधिकारी राजस्व अभिलेखागार आजमगढ़ को निर्देशित किया है कि बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आजमगढ़ द्वारा वांछित राजस्व अभिलेख तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि सार्वजनिक भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण, फर्जी इन्द्राज आदि से सम्बन्धित यदि कोई भी व्यक्ति सूचना देना चाहता है तो बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आजमगढ़ के मोबाइल नं0-9452512381 पर सूचना दे सकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment