आजमगढ़। नगर पालिका परिषद में ठेके पर सफाई कार्य करने वाले सफाई कर्मियों ने गुरूवार को तीन माह के बकाया वेतन के भुगतान को लेकर सदर तहसील मुख्यालय पर कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन किया। सुबह प्रात: 7 बजे सफाई कर्मियों के प्रदर्शन व तेवर को देख पालिका प्रशासन में खलबली मच गयी। प्रदर्शन स्थल पर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रभारी कोतवाल सहित अन्य अधिकारियों ने पहुँचकर सफाई कर्मियों की माँगों को शीघ्र पूरा करने के आश्वासन दिया। जिस पर सफाई कर्मी काम पर लौटे। इस मौके पर जय प्रकाश देवा, सुनील रानी, सचिन , राजेश, गोलू, बल्लन, सलीम, सनोज, रवि, फिरोज, आलम आदि दर्जनों ठेका सफाई कर्मी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment