.

.

.

.
.

मंडलायुक्त ने बूढनपुर तहसील का निरीक्षण किया, अभिलेखों व कानून व्यवस्था पर दिए निर्देश

आजमगढ़:मंडलायुक्त के. रविन्द्र नायक ने शनिवार को दोपहर बूढनपुर तहसील का निरीक्षण किया। करीब दो घंटे निरीक्षण के दौरान न्यायिक, भूलेख व संग्रह संबंधी अभिलेखों व प्रगति रिपोर्ट की गहन जांच की। श्री नायक ने तहसील के अनेक वादों के लंबित होने पर नाराजगी जताते हुए बताया कि वादों के निस्तारण में औसत समय भी ज्यादा है। इसे विशेष तौर पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया । भूलेख में पट्टे संबंधित पत्रावली के निरीक्षण में आवंटी का दखलनामा नहीं होने एवं संबंधित ग्राम पंचायत के पात्रों की पूरी सूची तैयार न होने को गंभीरता से लिया। इसमें सिर्फ लाभार्थियों की सूची ही उपलब्ध होने को लेकर कड़े निर्देश दिए कि सीओ बूढनपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जनता को उचित न्याय मिलना चाहिए। जिसमें सीओ से सर्किल के समस्त थानों के मामलों की जानकारी लेते हुए कहा कि आप के किसी भी थाने के नागरिकों को पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करना चाहिए ताकि पुलिस के प्रति लोंगों में विश्वास बढे। अहिरौला थानान्तर्गत केदारपुर गांव का जिक्र करते हुए कहा कि उस गांव में लम्बे समय से तनाव बना हुआ है ऐसे अशोभनीय कार्य पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। अधिवक्ताओं ने मण्डायुक्त से मिलकर पुलिस द्वारा लोहरा गांव में हुए विवाद में प्रधान द्वारा वकील को पीटे जाने के सम्बन्ध में गिरफ्तारी न करने को लेकर हडताल का जिक्र करते हुए कहा कि थानाध्यक्ष द्वारा दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके सम्बन्ध में आयुक्त ने सीओ से मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। पूर्व विधायक सुरेन्द्र मिश्रा ने मण्डलायुक्त से मिलकर झीसूपुर गांव में जंगल की जमीन से कब्जा हटाने की मांग की। साथ ही उन्होने कहा कि मेरे समय में पियरिया धर्मशाला बाजार में पुलिस चौकी बनाने के लिए 22विस्वा जमीन रजिस्टी करायी गयी है आज के समय में जिसकी कीमत 5 करोड़ रूपया है। जिस पर चौकी बनवाने की मांग की। मण्डलायुक्त ने तत्काल प्रभाव से सीओ बूढनपुर को नान रिपोर्टिंग चौकी बनाने का आदेश दिया। तत्पश्चात उन्होने नलकूप दवाओं इत्यादि की भी जानकारी ली। तहसील परिषर में उन्होने ने 15 गरीबों को कम्बल वितरित किया। आयुक्त ने बूढनपुर के धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया और कहा कि किसी भी किसान का धान खरीदने के लिए बाकी नहीं रहेगा। किसी भी क्रयकेन्द्र प्रभारी द्वारा धान खरीदने में हीला हवाली की जाती है तो वह किसान सीधे शिकायत दर्ज करायें। शिकायतकर्ता को 1000रू० नगद ईनाम दिया जायेगा। मत्स्य पट्टा आवंटन में पुराने आवंटियों द्वारा पैसा जमा किया जा रहा है या नहीं इसका भी जिक्र न होने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं संग्रह अमीनों की भी नियमित समीक्षा किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि पांच लाख से अधिक बकायेदारों की समीक्षा स्वयं एसडीएम, दो लाख से ऊपर के बकायेदारों की समीक्षा तहसीलदार एवं एक लाख के बकायेदारों की समीक्षा नायब तहसीलदार को करना है। ताकि वसूली में गति आ सके। लोगों की शिकायत पर मंडलायुक्त ने तहसील के कार्यालय जनहित में हर हाल में कार्यावधि में खोले रखने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न कार्यालयों में बाहरी लोगों के दखल व कार्य करने पर कड़ी आपत्ति जताई। इसके लिए एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान देर शाम तक एसडीएम चन्द्र प्रकाश, तहसीलदार अम्बिका चौधरी व नायब तहसीलदार विराग पाण्डेय मौजूद रहे।
बूढनपुर में ही मंडलायुक्त ने प्रेसवार्ता की उन्होने क्षेत्र में हो रही घटनाओं तथा अपराधों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना यदि होती है तो सीधे अपने समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत करायें। 10 दिन पूर्व पत्रकार देवेन्द्र सिंह के घर चोरी की घटना का पुलिस द्वारा अभी तक खुलासा न होने पर उन्होने सीओ बूढनपुर से कहा चोरी से दो दिन पूर्व से चोरी के दिन तक मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस करिये। और शीघ्र खुलासे के लिए कहा। उन्होने एसडीएम बूढनपुर व सीओ से कहा कि रात में गश्त आप लोग भी किया करिये। जिससे पुलिस व जनता में यह संदेश जाय कि अधिकारी कभी भी गश्त में आ सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment